Begusarai News : शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का दावा करने वाले बिहार शिक्षा विभाग को हकीकत से दो-चार होना पड़ा, जब विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ शनिवार को अचानक निरीक्षण पर बेगूसराय के बरौनी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी और उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी पहुंच गए। बगैर पूर्व सूचना पहुंचे अफसर को देख विद्यालय परिसर में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान एसीएस ने विद्यालय की वास्तविक हालत देखी तो नाराज हो गए। मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई कक्षाओं में बिजली के बल्ब ही नहीं थे, जिससे वहां अंधेरा पसरा था। पंखों की संख्या कम थी और जो लगे भी थे, उनमें कई बंद पड़े थे। एक कमरे में भारी मात्रा में पुरानी किताबों और कबाड़ का ढेर देखकर वे भड़क उठे। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय को फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।
अभिभावकों ने खोली स्कूल की परतें
एसीएस ने जब विद्यालय में मौजूद छात्रों के अभिभावकों से समस्याओं के बारे में पूछा, तो शिकायती सुर तेज हो गए। अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल रही है, स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है, सफाई की व्यवस्था बदहाल है, मिड-डे मील नियमित नहीं मिलता और स्कूल तक पहुंचने का रास्ता भी खराब है।
ACS ने जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश
एसीएस डॉ. सिद्धार्थ ने समस्याएं सुनने के बाद नाराजगी जताई और आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को चेताया कि शिक्षा व्यवस्था से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सुधार नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।