Begusarai Crime News : बेगूसराय में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपहरण, लूट और डकैती के बाद अब हत्या की घटनाएं भी आम होती जा रही हैं। अपराधियों में न तो सम्राट चौधरी का डर दिख रहा है और न ही प्रशासन का खौफ। ताजा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया।
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही गांव वार्ड नंबर-8 के पास की बताई जा रही है। गुरुवार देर शाम खेत में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।
खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है और उसने शर्ट-पैंट पहन रखी थी। ग्रामीणों के अनुसार, कचहरी टोल और नयाटोल के बीच स्थित सरसों के खेत के पास से गुजरते समय लोगों की नजर शव पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि युवक की गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई है। घटनास्थल के पास ही आधा चाकू भी बरामद किया गया है।
सूचना मिलने पर मटिहानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की पहचान के लिए मृतक की तस्वीर आसपास के थानों और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गई है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या कागजात नहीं मिले हैं।
वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

