देवर ने उठाया खौफनाक कदम : भाभी और मासूम भतीजी को गला घोंटकर मार डाला..

सुमन सौरब
2 Min Read

Begusarai Crime News : बेगूसराय के एक युवक ने अपनी सगी भाभी और 3 माह की भतीजी का गला घोंट निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गया. दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वेब सिटी थाना क्षेत्र के बम्हैटा की है. घटना के संबंध में महिला के पति ने अपने छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इधर, पुलिस आरोपी देवर की तलाश में जुटी गयी है.

मृतका की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मोहम्मद बुरहान की 34 वर्षीय पत्नी शाहीन परवीन और उसकी 3 माह की बच्ची आफिया के रूप में की गई. बताया जाता है कि मोहम्मद बुरहान करीब 8 साल से बम्हैटा (गाजियाबाद) में किराए का घर लेकर रहता था और यही एक कंपनी में नौकरी करता है.

मृतका के पति बुरहान ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद में रहता था. कुछ दिन पहले बेगूसराय से अपने भाई जीशान को गाजियाबाद बुलाया और अपने साथ ही रख लिया. इधर, 3 माह पहले उसे बेटी हुई थी. बुरहान ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर था. इसी बीच उसके भाई जीशान ने उसकी पत्नी शाहीन परवीन और 3 माह की बेटी आफिया का गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी जीशान अविवाहित है और पुणे (महाराष्ट्र) में काम करता है. वह बीते 15 दिन पहले अपने भाई बुरहान के पास गाजियाबाद के बम्हैटा आया था और तभी से यहां रह रहा था. उसे दुबई जाना था, लेकिन 2 बार उसकी फ्लाइट कैंसिल हो गई, जिसके चलते वह दुबई नहीं जा पाया.

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि भाभी परवीन का देवर जीशान के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी देवर जीशान ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. जबकि, स्थानीय लोगों ने इस बड़ी वारदात की वजह प्रेम-प्रसंग और पैसों को लेनदेन से जोड़ा है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।