बेगूसराय : असामाजिक तत्वों ने गोदाम में लगा दी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख…

Begusarai News : बेगूसराय के साहेबपुरकमाल में बुधवार की शाम असामाजिक तत्वों के द्वारा चायपत्ती और कफ-प्लेट के गोदाम में आग लगा दिये जाने के चलते लगभग 2 लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, गोदाम में लगाये गये आग से घर में भी आग लग सकती थी. लेकिन, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाते हुए घर में आग लगने से बचा लिया गया. हालांकि, आग बुझ जाने के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और डायल 112 की टीम पहुंची….
जानकारी के अनुसार, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवीर पंचायत के वार्ड-16 न्यू जाफर नगर गांव निवासी अनुपम राय उर्फ़ गौतम कुमार चायपत्ती, चाय पीने वाला गिलास, भोज में इस्तेमाल किए जाने वाला पत्तल और गिलास व अन्य सामान को रखने के लिए अपने घर के आगे एक रूम बनाकर गोदाम बन रखा था. बुधवार की शाम 7:30 बजे के करीब गोदाम के चारों तरफ धुआं उठते देख गौतम का माथा ठनका और उसने करीब जाकर देखा तो गोदाम से आग की लपटें उठ रही थी. फिर शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन, तब तक गोदाम में रखे लगभग 2 लाख 17 हज़ार रुपये की सामान जलकर खाक हो गया….
पीड़ित गौतम कुमार का कहना था कि शादी सीजन को लेकर बीते दिनों पहले लाखों रुपये का समान बाहर से मंगाया गया था. अभी बंडल भी नहीं खुला था कि किसी ने गोदाम में आग लगा दिया, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पीड़ित गौतम का कहना था कि वह कर्ज लेकर सामान मंगाये थे. उम्मीद थी कि शादी के सीजन में गिलास और पत्तल बिक जायेंगे तो कुछ मुनाफा होगा. लेकिन, उससे पहले ही किसी ने गोदाम में आग लगाकर उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
पीड़ित गौतम ने पुलिस के समक्ष किसी से भी दुश्मनी से इनकार किया. गौतम ने बताया कि बीते साल 25 मार्च होली के दिन भी इसी तरह गोदाम में असामाजिक तत्व को द्वारा आग लगा दिया गया था. जिसमें करीब डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया था और अब दोबारा फिर से गोदाम में आग लगा दिया गया….
इस घटना को लेकर पीड़ित अनुपम राय उर्फ़ गौतम कुमार ने अंचल अधिकारी (C.O) को आवेदन देकर घटना की जांच कर उचित मुआवजा की मांग की है. C.O को दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि-
“बुधवार की शाम करीब 7:20 बजे मेरे घर के गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा 720Kg चायपत्ती, 17 पेटी चाय कप गिलास, 60 पेटी पानी का गिलास, 40 पेटी खाने वाला पत्तल जल गया है. जिसका कीमत लगभग ₹217,850. होता है. इस घटना से मुझे भारी आर्थिक क्षति हुई है, जिससे मेरा परिवार अत्यंत संकट में आ गया है. इसी गोदाम से मेरा परिवार का भरन-पोषण होता था.”