Begusarai News : कला एवं संस्कृति विभाग, बेगूसराय के सौजन्य से आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। 30 और 31 जनवरी तक चलने वाली इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के नवोदित कलाकारों को एक पेशेवर मंच प्रदान करना और कला के विभिन्न आयामों से परिचित कराना है।
कार्यशाला के पहले दिन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने स्वयं प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए छात्राओं और युवा कलाकारों को संबोधित किया। उन्होंने चित्रकला के तकनीकी पहलुओं यानी ‘व्याकरण’ पर प्रकाश डालते हुए निम्नलिखित विषयों की विस्तृत जानकारी दी:
- रेखाओं के प्रकार एवं महत्व
- पर्सपेक्टिव ड्राइंग (परिप्रेक्ष्य चित्रण)
- स्केचिंग और रंगों का चयन
सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ प्रतिभागियों को स्केच मेकिंग और लाइन ड्राइंग का व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिसमें कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कला का संरक्षण और संवर्धन मुख्य लक्ष्य
मीडिया को संबोधित करते हुए सहनी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कला का संरक्षण, संवर्धन और विकास करना है। उन्होंने घोषणा की कि आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र में अब प्रत्येक सप्ताह लोक एवं आधुनिक चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला यात्रा शुरू करने के लिए निरंतर मार्गदर्शन मिल सके।

