Begusarai News : बखरी वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सोमवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMSICL) की तकनीकी टीम ने बखरी पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि यह अस्पताल रामपुर कॉलेज के समीप श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी गाछी, मक्खाचक की भूमि पर बनेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण से बखरी अनुमंडल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी और छोटे-बड़े इलाज के लिए उन्हें जिले या राजधानी की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
टेंडर प्रक्रिया पूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण
सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल निर्माण के लिए करीब 20 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब संवेदक (ठेकेदार) को चिन्हित कर शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।