Begusarai News

बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कांवरिया को कुचला, दर्दनाक मौत से मचा कोहराम…

Begusarai News : बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक कांवरिया की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवीर बाजार के समीप की है। जब कांवरिया मुंगेर गंगा घाट से गंगाजल लेकर बाइक से आलोक धाम जा रहे थे। मृतक कांवरिया की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया निवासी राजकुमार पासवान के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर मुंगेर के गंगा घाट से जल भरकर पारंपरिक रूप से बाबा भोलेनाथ को चढ़ाने के लिए आलोक धाम जा रहा था। इसी क्रम में जब वह पंचवीर के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश पासवान बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बाप, पत्नी और परिजन बेसुध हो गए। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। गौरतलब है कि सावन के महीने में कांवर यात्रा के दौरान हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सड़कों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now