Begusarai News

बेगूसराय में एक ही कार्यालय में 3 साल से अधिक समय से जमे 92 लिपिकों का तबादला, DM ने जारी किया आदेश

Begusarai News : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। इसी क्रम में बेगूसराय जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही कार्यालय में पदस्थापित 92 प्रधान लिपिक, उच्च वर्गीय लिपिक एवं निम्न वर्गीय लिपिकों का स्थानांतरण कर दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी तुषार सिंगला की ओर से स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, सभी सहायक प्रशासी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक, उच्च व निम्न वर्गीय लिपिकों को निर्देश दिया गया है कि वे 4 जुलाई 2025 तक अपना प्रभार सौंपकर नव पदस्थापित कार्यालय या शाखा में योगदान सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद जो भी कर्मचारी योगदान नहीं देंगे, उन्हें 5 जुलाई 2025 से स्वतः विरमित माना जाएगा।

वहीं, सभी नव पदस्थापित कर्मियों का जुलाई माह का वेतन नए कार्यस्थल से देय होगा। स्थानांतरण से संबंधित आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि अभ्यावेदन के आधार पर स्थानांतरित कर्मियों को परागमन अवधि और स्थानांतरण यात्रा भत्ता अनुमन्य नहीं होगा।

यहां देखिए लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now