73 candidates contesting 7 assembly seats in Begusarai

बेगूसराय की 7 विधानसभा सीटों पर 73 उम्मीदवार, 9 नामांकन अस्वीकृत, 7 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत बेगूसराय जिले में 7 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि कुल 73 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 9 उम्मीदवारों के नाम अस्वीकृत किए गए, जबकि 7 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया।

अस्वीकृत उम्मीदवारों के नाम

  • 142 बछवाड़ा से कैलाश सहनी, जय जय राम कुमार और बुटन पासवान
  • 144 मटिहानी से मौलाना कासिम
  • 146 बेगूसराय से अरविंद यादव, मोहम्मद फिरोज आलम और विकास कुमार
  • 147 बखरी से पशुपति पासवान और उपेन्द्र सदा

नाम वापसी करने वाले उम्मीदवार

  • 142 बछवाड़ा से दिलीप कुमार
  • 143 तेघड़ा से ललन कुमार
  • 144 मटिहानी से विक्रांत कुमार और विजय प्रकाश उर्फ पप्पू कुमार
  • 145 साहेबपुरकमाल से सुबोध कुमार
  • 147 बखरी से रामशंकर पासवान व उपेंद्र पासवान

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची

मालूम हो की जिले में कुल 21,40,977 मतदाता हैं, जिनमें 11,34,376 पुरुष, 10,02,323 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले में कुल 2,537 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला ने नागरिकों से अपील की कि वे 6 नवंबर को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now