बेगूसराय : आंगनबाड़ी से पढ़कर लौट रही 5 साल की मासूम से रेप, लहूलुहान हालत में मिली..

Share

5 Year Old Girl Raped in Begusarai : बेगूसराय में महज 5 साल की मासूम को चॉकलेट का लालच देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मासूम के गांव में रहने वाले चाय दुकानदार ने उसे चॉकलेट देने के बहाने अपने दुकान पर बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद वापस भेज दिया. जब मासूम बच्ची डरी सहमी अपने घर पहुंची, मासूम परिजन से ठीक से बात नहीं कर रही थी, इस पर घरवालों ने उसे प्यार से पूछा, तब उसने रो-रोकर परिजन को सारी बात बताई, इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर सीधे थाने गए. इस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया…

दरअसल, यह पूरा मामला बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत के कस्बा गांव की है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की दोपहर एक 5 वर्षीय मासूम आंगनबाड़ी से पढ़कर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान वार्ड-12 स्थित चाय दुकानदार के द्वारा चॉकलेट का प्रलोभन देकर मासूम को दुकान के अंदर बुलाया, जहां उसने घृणित कार्य को अंजाम दिया. इस घटना का पुलिस के द्वारा पास के मस्जिद में लगे CCTV को खांगाला गया है, जिसमें आरोपित द्वारा लड़की को बुलाते हुए देखने की पुष्टि हुई है.

जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाद प्रशिक्षु IPS अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित को कब्जे में ले लिया. जबकि, पीड़िता मासूम को मेडिकल जांच एवं इलाज के साथ बयान के लिये बेगूसराय भेज दिया.

वही, घटना की गंभीरता को देखते हुये बेगूसराय एसपी मनीष कुमार खुद गांव पहुंचकर मामले की जांच के साथ स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली, इसके साथ ही उन्होंने FSL टीम को बुलाकर मामले की गहन जांच करवाई. बेगूसराय एसपी के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा आरोपित पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गयी. गांव में किसी भी तरह की सामाजिक विवाद ना हो इसके लिये गांव में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी…..

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019