Begusarai News : बेगूसराय में पिछले 4 महीनों से अपनी ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) का इंतजार कर रहे 422 नवनियुक्त गृहरक्षक अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने अभ्यर्थियों की व्यथा सुनने के बाद उन्हें सकारात्मक भरोसा दिलाया है।
25 जनवरी तक का मिला समय
नवनियुक्त गृहरक्षकों ने केंद्रीय मंत्री को आवेदन सौंपकर अपनी समस्याओं, विशेषकर मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया और अभ्यर्थियों को मौखिक आश्वासन दिया कि 25 जनवरी 2026 तक सभी चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पर भेजने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
4 महीने से लटका था मामला
गौरतलब है कि जिले में भर्ती प्रक्रिया के तहत 422 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया था। विभाग द्वारा बॉन्ड, पुलिस वेरिफिकेशन, किट बैग और वर्दी जैसी सभी जरूरी प्रक्रियाएं 4 महीने पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। इसके बावजूद विभागीय रोक का हवाला देकर उन्हें ट्रेनिंग पर नहीं भेजा जा रहा था। मंत्री के इस आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों में उम्मीद की नई किरण जगी है।
विभागीय पेंच में फंसा था मामला
नवनियुक्त गृहरक्षकों का आरोप है कि जब वे बेगूसराय होमगार्ड कार्यालय से संपर्क करते हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अनियमितता के आरोप लगाने के बाद गृह विभाग, पटना द्वारा प्रशिक्षण पर रोक लगा दी गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग द्वारा अब तक उन्हें सिर्फ तारीख दी जा रही थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी।
मानसिक और आर्थिक तनाव से जूझ रहे युवा
अभ्यर्थियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए The Begusarai को बताया कि रोजगार की आस में बैठे ये 422 युवा अब मानसिक, आर्थिक और व्यावसायिक असमंजस की स्थिति में हैं। उनका कहना है कि वे राज्य की आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं, लेकिन विभाग की लेटलतीफी के कारण वे हताश हो रहे थे।
अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद
केंद्रीय मंत्री से मिले आश्वासन के बाद अभ्यर्थी बिमल कुमार, श्रवण, नीतीश, अभिषेक और राजन कुमार ने खुशी जाहिर की है। हालांकि, उनका कहना है कि वे 25 जनवरी तक का इंतजार करेंगे और उम्मीद करते हैं कि इस बार सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई होगी और उन्हें जल्द ही राज्य सेवा का मौका मिलेगा।

