Begusarai News : बेगूसराय के साहेबपुरकमाल, बलिया, तेघड़ा, मटिहानी, बेगूसराय सदर और बछवाड़ा प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। गंगा का पानी इन क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित है। जिला शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ प्रभावित इन प्रखंड में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए डीएम तुषार सिंगला ने बड़ा निर्णय लिया है।
जारी आदेश के अनुसार, इन 6 प्रखंडों के कुल 34 प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की शैक्षणिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि बाढ़ के बीच इन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई जारी रखने से बच्चों के जीवन और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
प्रशासनिक आदेश 18 अगस्त से लागू होकर 20 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा। डीएम तुषार सिंगला ने 17 अगस्त को हस्ताक्षरित आदेश जारी करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी वजह से यह कदम उठाया गया है।
