Pipa Pul Ganga River in Begusarai : बेगूसराय में गंगा नदी पर 3 पीपा पुल बनने की आस जगी है. इसको लेकर बेगूसराय DM तुषार सिंगला ने अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग पटना को प्रस्ताव भेजा है. पीपा पुल की अनुमानित प्रस्तावित लागत 71.82 करोड़ है. पथ निर्माण विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में डीएम ने बताया कि शाम्हो प्रखंड को बेगूसराय जिला से जोड़ने के लिए शाम्हो प्रखंड से मटिहानी प्रखंड तक पीपा पुल का निर्माण, तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या घाट पर पीपा पुल का निर्माण, बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया घाट पर पीपा पुल का निर्माण शामिल है….
शाम्हो प्रखंड को मटिहानी प्रखंड से जोड़ेगा : शाम्हो प्रखंड के लोगों को बेगूसराय जिला मुख्यालय आने के लिए सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बड़हिया, हथिदह, राजेंद्र पुल होते हुए जीरोमाइल के रास्ते आना पड़ता है, जिसकी दूरी करीब 70 किमी है. यह पीपा पुल बन जाने से जिला मुख्यालय आने के लिए मात्र 16 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी.
तेघड़ा प्रखंड को पटना के बाढ़ प्रखंड को जोड़ेगा : तेघड़ा प्रखंड के लोगों को राजधनी पटना जाने के लिए बरौनी जीरोमाइल, राजेंद्र पुल, मोकामा होते हुए करीब 127 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. अयोध्या घाट पर पीपा पुल बन जाने से तेघड़ा प्रखंड के आम लोग सीधे गंगा नदी पार करते हुए पटना जिला के बाढ़ प्रखंड होते जिला मुख्यालय पटना पहुंच सकेंगे. जिससे दूरी करीब 67 किमी हो जाएगी..
बछवाड़ा प्रखंड को पटना के बाढ़ प्रखंड को जोड़ेगा : बछवाड़ा प्रखंड के लोगों को राजधनी पटना जाने के लिये तेघड़ा, बरौनी, जीरोमाईल, राजेंद्र पुल, मोकामा होते हुए पटना जाने में करीब 140 किमी का सफर तय करना पड़ता है. झमटिया घाट पर पीपा पुल बन जाने से बछवाड़ा प्रखंड आम लोग सीधे गंगा पार करके पटना जा सकते हैं. जिससे दूरी घटकर महज 60 किमी हो जाएगी.


