Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana

बेगूसराय की 25 हजार महिलाओं के खाते में पहुँचे 10–10 हजार रुपये, CM ने की राशि हस्तांतरित..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (MMRY) के तहत आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार ने राज्य की 10 लाख महिलाओं के खातों में प्रत्‍येक को 10 हजार रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।

कार्यक्रम के दौरान CM नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि रोजगार प्रारंभ करने के बाद महिलाओं को आवश्यकता अनुसार 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब तक कुल 1,45,84,882 लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

DM तुषार सिंगला ने बताया कि आज हस्तांतरण की गई राशि में बेगूसराय जिले की लगभग 25 हजार महिलाओं को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आमदनी बढ़ाने और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित हो रही है। अब तक जिले की 4.38 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now