बेगूसराय में होली के दिन गंगा नदी में नहाने गए 4 छात्र डूबे, घरों में पसरा मातम…

Begusarai News : रंगों के खुशियों भरे त्योहार के बीच बेगूसराय से एक दुखद घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद गंगा नदी में स्नान के दौरान 2 किशोर की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद जहां मृतकों के परिजनों में होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. वहीं इस हादसे से पूरे इलाके में शोक है. पूरा मामला साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गंगा घाट के समीप की है.
मृतक किशोर की पहचान फुलमलिक पंचायत के खरहट ग्राम निवासी राज कुमार राय के 14 वर्षीय पुत्र देवराज कुमार एवं स्व.अरुण राय के 16 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार के रूप में हुई. स्थानीय गोताखोर द्वारा गंगा नदी से निकालने के बाद साहेबपुरकमाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की मल्हीपुर गंगा घाट पर होली के दिन दोपहर के करीब 4 किशोर गंगा नदी में स्नान करने गए थे. तैरने एवं गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूबने लगे. 2 किशोर को तो किसी तरह बचाकर बाहर निकाल लिया गया, लेकिन देवराज एवं अभिनव तब तक गंगा नदी में डूब चुके थे. स्थानीय गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला. मृतक देवराज इंटर का छात्र था एवं अभिनव मैट्रिक का छात्र था…
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही साहेबपुरकमाल थाना अध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों किशोर को ढूंढ लिया और उन्हें बाहर निकाला. फिर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया.