Begusarai News : पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के पास फोरलेन पर बेगूसराय के एक 18 वर्षीय युवती जख्मी और नग्न अवस्था में पाई गई। युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं और दोनों हाथ टूटे हुए बताए जा रहे हैं। यहां तक की दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सिकंदरा गांव के खेत में पशु चरा रहे ग्रामीणों ने युवती को बदहवास हालत में आते देखा। ग्रामीणों ने तुरंत गमछा और कपड़े देकर उसे ढका और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अनुमंडल अस्पताल बाढ़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, युवती की आंख, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़िता के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं, ताकि दुष्कर्म की पुष्टि की जा सके। युवती फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। शनिवार से वह अपने मायके से लापता थी। पुलिस ने फोटो दिखाकर परिजनों से पहचान कराई, जिसके बाद पिता ने बेटी की पुष्टि की। फिलहाल, बाढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर बेगूसराय से युवती पटना के फोरलेन इलाके में कैसे पहुंची और उसके साथ क्या हुआ।