Begusarai News : बेगूसराय के युवाओं के लिए आज का दिन रोजगार की नई उम्मीदें लेकर आया। युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का भव्य आयोजन किया गया।
मेले का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, श्रम न्यायालय के न्यायाधीश जीतेंद्र कुमार तथा जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को कौशल विकास के महत्व और आधुनिक बाजार में रोजगार की संभावनाओं के प्रति जागरूक किया।
मेले में रोजगार की तलाश में जिले भर से हजारों की संख्या में विभिन्न शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता वाले अभ्यर्थी पहुंचे।
- नियोजकों की भागीदारी : कुल 21 प्रतिष्ठित कंपनियों ने मेले में शिरकत की।
- आवेदन : विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 4,521 अभ्यर्थियों के बायोडाटा प्राप्त किए गए।
- चयन : प्रथम चरण की स्क्रीनिंग के बाद 1,107 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया।

