Begusarai News

बेगूसराय में 110 शिक्षक लापता, शिक्षा विभाग में हड़कंप

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में शिक्षा विभाग के सामने ऐसी चौंकाने वाली स्थिति उत्पन्न हुई है, जिसने BEO की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, जिले के 110 शिक्षक-शिक्षिकाओं का न तो उपस्थिति रिकॉर्ड विभाग के पास मौजूद है और न ही उनके बारे में कोई ठोस जानकारी मिल पा रही है। इस संबंध में डीपीओ (स्थापना) कार्यालय द्वारा लापता शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है।

डीपीओ स्थापना अमृत कुमार ने बताया कि यह सिस्टम क्लीनिंग प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि- ‘हमारे 110 शिक्षकों की अनुपस्थिति लंबे समय से दर्ज नहीं हो रही है। वे कहां कार्यरत हैं, इसका पता लगाने के लिए सभी प्रखंड शिक्षाधिकारियों (BEO) को निर्देश दिया गया है।’

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई शिक्षक नौकरी छोड़कर किसी अन्य विभाग या निजी क्षेत्र में चले गए हैं, या फिर किसी अन्य श्रेणी में प्रोन्नत हो चुके हैं, तो उससे संबंधित जानकारी बीईओ स्तर से मांगी गई है, ताकि एचआरएमएस पोर्टल पर उनके सेवा रिकॉर्ड को अपडेट किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now