Workers cleaned the community toilet in Bakhri..

बखरी में सामुदायिक शौचालय का कर्मियों ने किया सफाई..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बखरी/ बेगूसराय : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ” स्वच्छता ही सेवा ” कार्यक्रम अंतर्गत जिला से निर्देशित पत्र के आलोक में सोमवार को ग्राम बागवन के सिसौनी ग्राम में बने सामुदायिक शौचालय का स्वच्छता कर्मियों के द्वारा साफ सफाई किया गया एवं इस जगह पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु स्थानीय लोगों से अपील किया गया कि पर्यावरण की स्वच्छता और बीमारी से बचने के लिए सभी लोग नियमित शौचालय का ही उपयोग करें।

शौचालय के इर्द-गिर्द कचरे का ढेर नहीं करें ।कचरा रखने के लिए सभी लोगों को डस्टबिन मुहैया कराई गई है डस्टबिन का प्रयोग करें और अलग-अलग डस्टबिन में अलग-अलग कचरों को रखें ताकि उचित निपटान किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now