नावकोठी : ई रिक्शा चालकों से मांगा रंगदारी टैक्स,नहीं देने पर मारपीट की…

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पहसारा मुखिया जी चौक पर सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा के साथ ई- रिक्शा चालकों ने रंगदारी वसूलने के खिलाफ प्रदर्शन किया। ई रिक्शा चालक के नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष जीबछ कुमार सिंह ने बताया की मंझौल में ₹10 का वेरीयर लिया जाता है जिसका चालान काट कर रसीद दी जाती है।वेरीयर के अलावे भी मंझौल,पहसारा और बरियारपुर में ₹10 जबरदस्ती लिया जाता है।

नहीं देने पर गाली गलौज और मारपीट किया जाता है।वही रोशन कुमार, मुकेश कुमार और कारी साह के साथ मारपीट कर जबरदस्ती वैरीयर चालान के अतिरिक्त रंगदारी टैक्स लिया गया। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया की सभी साथी एक साथ होकर मंझौल डीएसपी और थानाध्यक्ष को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाएगी ।इस अवसर पर कन्हैया कुमार सिंह,सीताराम सदा,छोटू कुमार,सुबोध रजक,संजय पंडित, मनोज साहनी,मोहम्मद नशारूल,गोलू यादव, रामशरण ताती,मनोज चौधरी,पंकज शाह,जपो पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में ई रिक्शा के साथ चालक मौजूद थे।