nnawkothi

नावकोठी में शॉट सर्किट से लगी आग- 12 लाख समान जलकर राख

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अब्बूपुर वार्ड 12 में शुक्रवार को 4 बजे एक घर और दो भूसाघर में आग लगने से लाखों की संपति का नुकसान हुआ। जिसमें पीड़ित मनीष महतो, पवन महतो एवं धीरज महतो को काफी नुकसान हुआ।पीड़ितों ने बताया कि मनीष महतो के घर से आग की चिंगारी निकली जो देखते ही देखते इनके घर और भूसाघरों में रखे भूसा और अनाज में लगी , कुछ ही देर में आग बड़ी लपटे उठीं।

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया किंतु की आग की लपटें शांत भी हो पा रही थी, ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन सेवा को दी मौके पर दमकल एवं ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया । तबतक घर में रखे सारे टेंट पंडाल के सामान व अनाज सहित भूसा अग्नि की भेट चढ़ गए ।

पीड़ित मनीष महतो ने बताया कि वह टेंट पंडाल का कार्य करते हैं वहीं सब सामान उस घर में रखते थे । उन्होंने बताया कि अगलग्गी के कारणों का पता नहीं चल सका । उन्होंने कहा कि टेंट पंडाल का सारा सामान जलकर राख हो गया । पीड़ित ने बताया कि लगभग 12 लाख रुपए का समान जलकर राख हो गया ।

वहीं पीड़ित पवन महतो की पत्नी गौरी देवी ने बताया कि 50 मन भूसा 22 मन गेहूं का नुकसान हुआ उन्होंने कहा कि लगभग 1लाख रुपया का नुकसान हुआ । वहीं धीरज महतो के पिता राजेंद्र महतो ने बताया कि धीरज महतों का भी का भी 25 मन भूसा और 13 मन गेहूं का जलकर राख हो गया ।

मौके पर सतेंद्र महतो, मुरारी सिंह,सुधीर कुमार, रंजीत,गौरव कुमार, सुशील सिंह , प्रभाकर सिंह, शैलेश कुमार,सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now