Knowledge

Dubai में दिहाड़ी मजदूरों को मिलता है इतना मोटा पैसा, जानकर आप भी दौड़ पड़ेंगे..

Salary of A Laborer in Dubai : अनगिनत पैसा कमाना कौन नहीं चाहता है…लेकिन देश की बेरोजगारी इतनी है कि हर कोई आदमी कम पैसों में काम करने को मजबूर है. खासकर, देश में मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय है. मजदुर चाहे कितना भी काम करें वह ₹400 या ₹500 से ज्यादा नहीं कमा पाएगा, अब इतना पैसा में गुजारा करना आसान नहीं है.

यही वजह है कि भारत के ज्यादातर मजदूर अलग-अलग देश में जाकर मजदूरी करके मोटा पैसा छाप रहे है. क्योंकि भारत की तुलना में अलग देश में मजदूरी दर ज्यादा है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुबई में मजदूरों की कितनी सैलरी है. 1 दिन काम करने पर कितना पैसा मिलता है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं.

बता दें कि हर साल भारत के हजारों मजदुर रोजी-रोटी कमाने के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं. इनमें से सऊदी अरब और दुबई है. आपने अक्सर सुना होगा कि गांव का कोई आदमी नौकरी के लिए दुबई गया था और 5-6 साल में अच्छा पैसा कमाकर वापस लौट आया. ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर दुबई में काम के लिए कितनी सैलरी मिलती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई में मजदूरों की एवरेज मंथली सैलरी 2000 दिरहम (दुबई मुद्रा) यानि भारतीय रुपयों में मंथली ₹45,000 है. जबकि, दुबई में न्यूनतम मंथली सैलरी 600-3000 दिरहम के आसपास है. भारतीय रुपयों में ₹13,000 से ₹68,000 तक है. हालांकि, सैलरी, हुनर कर्मचारी और कंपनी की योग्यता पर निर्भर करती है. उदाहरण के रूप में अगर आप दुबई किसी होटल में वेटर काम करते हैं तो आपकी मंथली सैलरी 10,070 दिरहम यानी 2 लाख तक मिल सकते हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button