Saturday, July 27, 2024
Auto

Xiaomi ने लॉन्च की नई Electric Car, फोन से हो जाएगी कनेक्ट, अब Tesla की बोलती होगी बंद!

Xiaomi Electric Car : अब इलेक्ट्रिक मार्केट में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भी कदम रख लिया है।इलेक्ट्रिक कार बाजार में शाओमी ने भी अपनी ईवी कार लॉन्च कर दी है और कंपनी का कहना है कि वह इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों में टॉप 5 पर आना चाहती है।

कंपनी ने अपनी इस कार को Xiaomi SU7 और SU7 Max का नाम दिया है। इन्हें बनाने के लिए कंपनी ने काफी मेहनत की है। इसके साथ ही इसमें 21000rpm के साथ Xiaomi HyperEngine V6/V6s दिया जा रहा है।

इसके अलावा ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि कम्पनी की ये कार पॉपुलर स्मार्टफोंस के ऑपरेटिंग सिस्टम से भी कनेक्ट हो जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से इनकी घोषणा तब की गई है जब ऑटो सेक्टर में डिमांड काफी कम हो गई है।

कंपनियों द्वारा कारों की कीमत को लेकर भी चर्चा की जा रही है। कंपनी ने चीफ एग्जीक्यूटिव Lei Jun ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ये Porsche और Tesla से मुकाबला करेगी। यानी ये कार लग्जरी सेग्मेंट में उतारी गई है।

Lei ने आगे बात करते हुए कहा कि हमने इस कार को बनाने के लिए पिछले 15 से 20 साल तक काम किया है और आने वाले समय में हमारी कंपनी दुनिया की टॉप 5 ऑटोमेकर कंपनियों में शामिल हो जाएगी। इस कंपनी से चीन की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को भी काफी मदद मिल जाएगी।

अन्य कंपनियों की तरह अब शाओमी भी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कदम रखने जा रही है। कंपनी 10 बिलियन डॉलर ऑटो में निवेश करेगी। इस हिसाब से कंपनी EV मार्केट में लीड करने का विचार कर रही है।

आपको बता दें Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार HyperOS के साथ आती है। कंपनी ने इसके इंटीरियर पर भी काफी काम किया है और इसमें गैलेक्सी ग्रे कलर दिया गया है। इसमें आपको 16.1 इंच की टच स्क्रीन दी गई है और इसमें सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन कीबोर्ड एक्सपेंशन भी सपोर्ट करता है। ट्रेडिशनल D-शेप स्टीयरिंग व्हील की वजह से ये काफी कंफर्टेबल है। साथ ही डिजाइन भी इसका काफी स्पोर्टी दिया गया है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।