Saturday, July 27, 2024
Bihar

ऑफिस में हेलमेट लगाकर काम करते हैं सरकारी कर्मचारी, वजह जान हैरान हो जाएंगे !

हर खास जगह अपनी किसी ने किसी कमी खूबियों के लिए जानी जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं. जहां कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर ऑफिस में काम करना होता है. अब आप भी इस बात को सुनकर जरूर हैरत में पड़ गए होंगे कि आखिर ऐसा क्या है तो आपको बता दे कि बिहार के कैमूर में एक पोस्ट ऑफिस पर इस तरह का कुछ नजारा देखने को मिला.

यहां कर्मचारी हेलमेट लगाकर ही काम करने आते हैं. वैसे तो हेलमेट गाड़ी चलाते समय सुरक्षा के लिए आज से लगाया जाता है. लेकिन इस दफ्तर में कर्मचारी ड्यूटी के दौरान भी हेलमेट लगते हैं वजह पूछने पर दफ्तर की छत जर्जर बताई गई है.

डाकघर में कर्मचारी लगाते हैं हेलमेट

दरअसल, बिहार के कैमूर जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम पर आते हैं. कर्मचारियों को डर इस बात का सता रहा है कि जिस इमारत में बैठकर काम करते हैं वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. कभी-कभी इसका प्लास्टर टूट कर उनके ऊपर गिरता रहता है और कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर काम करने ऑफिस में बैठते हैं.

7 साल से यही हाल

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया गया है की पोस्ट ऑफिस की यह हालत आज से नहीं बल्कि पिछले 7 सालों से बनी हुई है. तब से लेकर आज तक कर्मचारी इस ऑफिस में पहुंचने से पहले ही हेलमेट लगाकर अंदर प्रवेश करते हैं और हेलमेट लगाकर ही पूरा काम करने के बाद घर वापस लौटते हैं. क्योंकि उन्हें इस बात का खतरा है कि कभी भी छत उनके ऊपर गिर सकती है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।