Driving License Cancel : भारत में सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ता है. चाहे आपके कोई भी वाहन क्यों न हो? ऐसे में अगर आप भी सड़क पर वाहन चलाते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए. अन्यथा छोटी गलती करने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा.
बता दें कि जिस तरह सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए कई सारे ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ता है. ठीक उसी प्रकार गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है. वरना पकड़े जाने पर आप पर भारी जुर्माना लग सकता है. इतना ही नहीं कई मामलों में आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द (Driving License) किया जा सकता है.
रेड लाइट को जंप करना : बता दे की अगर आप गाड़ी चलाते समय रेड लाइट जंप करते हैं तो आपका Driving License कैंसिल किया जा सकता है. रेड लाइट जंप (Red Light Jump) करना एक गंभीर अपराध है. रेड लाइट जंप करने पर आपका Driving License सस्पेंड या कैंसल किया जा सकता है.
दारू पीकर गाड़ी चलाना : देश में कई ऐसे लोग हैं जो शराब सेवन करके गाड़ी ड्राइविंग करते हैं. ऐसे में गाड़ी चलाते समय शराब पीते पकडे गए तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है. इसीलिए भूलकर भी ड्रिंकिंग करके गाड़ी ना चलाएं.
ओवर स्पीड में गाड़ी चलाना : कई बार ऐसा होता है कि लोग स्टंटबाजी करने के चक्कर में गाड़ी ओवर स्पीड में चलाने लगते हैं. ऐसे में एक्सिडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है. ओवर स्पीडिंग में दोषी पाये जाते हैं तो आपका Driving License कैंसल किया जा सकता है.