New Traffic Rules : दुनिया में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर की बिक्री भारतीय मार्केट में होती है. अब इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में कितनी बाइक-स्कूटर होगी. क्योंकि अब धीरे-धीरे लोग साइकिल का उपयोग करना बंद कर दिए हर छोटी-बड़ी काम के लिए बाइक-स्कूटर का इस्तेमाल करना पसंद करते है.
कई बार तो ऐसा भी होता है ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान भी कट जाता है और लोगों को पता भी नहीं चलता है आखिर मेरा चालान क्यों काटा? वहीं, वहीं कई बार तो लोग कम दूरी के लिए चप्पल पहन के बाइक-स्कूटर लेकर निकल जाते हैं. ऐसे में एक सवाल तो जरूर उठता है क्या चप्पल पहनकर बाइक-स्कूटर चलाने पर आपका चालान कट सकता है या नहीं.
समझिए क्या है नियम
अब आप लोग सोच रहे होंगे क्या मोटर वाहन अधिनियम में चप्पल पहनकर बाइक-स्कूटर चलाने पर चालान काटने का कोई प्रावधान है क्या? तो इसका सीधा जवाब है नहीं…दरअसल, Office of Nitin Gadkari के ऑफिशियल X अकाउंट के द्वारा बताया गया कि “Motor Vehicle Act में चप्पल पहनकर बाइक- स्कूटर चलाने पर चालान काटने का प्रावधान नहीं है.”
Office of Nitin Gadkari के ऑफिशियल X अकाउंट से या भी बताया गया की “अगर आप लुंगी-बनियान में या फिर हाफ-शर्ट पहनकर भी बाइक-स्कूटर चलाते है तो आपका चालान नहीं काटा जाएगा. वही, कार का शीशा गंदा होने और गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर पुलिस कोई चालान नहीं काटती है. “