गाड़ी के टायर पर क्यों बने होते ये रबड़ के कांटे? आज जान लीजिए इनका नाम और काम

Car Tyre : जब आपकी कार काफी ज्यादा किलोमीटर तक चल जाती है तो इसके टायर घिस जाते हैं और उसके बाद कार में नए टायर (Car Tyre) लगवाते हैं। आपने भी कार या बाइक के टायर कभी ना कभी नए जरूर लगवाए होंगे।

लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि टायर के ऊपर रबर के छोटे बाल लगे होते हैं। रबर के इन बालों को स्पाईक, टायर निब्स, गेट मार्क्स या निप्पर्स भी कहते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है कि ये टायर पर क्यों लगाए जाते है और इनका क्या काम होता है?

आपको बता दें कि जब नया टायर बनाया जाता है तो रबर के ये बाल उसे पर आ जाते हैं। पहले टायर के सांचे में तरल रबर को डाला जाता है और यह एकदम फिट हो जाए इसलिए हवा का दबाव बनाया जाता है। इस दौरान गर्मी और हवा के प्रेशर से सांचे और टायर के बीच बुलबुले बनते है जिनसे रबर के बाल बन जाते है। ऐसा होने से टायर (Car Tyre) जल्दी खराब नहीं होता है। इस प्रकार प्रेशर से हवा को बाहर निकाला जाता है।

हवा के प्रेशर से बनते है रबर के बाल

जब तरल रबर को सांचे में डाला जाता है तो ये हवा का प्रेशर देकर चेक किया जाता है कि ये अच्छे से फिट हो जाये। तब हवा के दबाव से ये तरल रबर सांचे से बाहर निकल जाता है और ठंडा होने पर इससे बाल बन जाते है। इसलिए जब टायर (Car Tyre) को सांचे से बाहर निकाला जाता है तो ये बाल वैसे ही रहते है। कंपनी भी इसे नहीं हटाती है क्योंकि इससे पता चलता है कि ये नया टायर है।

क्या हम हटा सकते है टायर के बाल?

दरअसल कुछ लोग ऐसे होते हैं जो नया टायर खरीदने के बाद भी इन बालों को नहीं हटाते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो टायर (Car Tyre) खरीदने के बाद इन्हें तुरंत हटा देते हैं। रबर के बालों को हटाने के बाद भी कार के माइलेज और परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ता है। इसलिए अगर आप इन्हें हटाना चाहते हैं तो हाथों से पकड़कर इन्हें खींच कर हटा दें। इन्हें हटाने के लिए किसी धारदार चीज जैसे कैंची और ब्लेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपके टायर खराब हो सकते हैं। जैसे जैसे टायर सड़क पर चलेगा वैसे ही ये अपने आप हटते जायेंगे।