अगर चोरी या फिर खो जाए ATM Card तो पहले करें ये काम! वरना खाली हो जाएगा अकाउंट….

ATM Card का इस्तेमाल लोग हर रोज अपनी रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए करते हैं. जो लोगों के लिए एक बेस्ट विकल्प है वैसे तो लोगों के पास स्मार्टफोन है तो उन्हें एटीएम कार्ड (ATM Card) की जरूरत कम पड़ने लगी है.

लेकिन कई बार मोबाइल फोन से पेमेंट ना होने की वजह से एटीएम कार्ड (ATM Card) इस्तेमाल करना पड़ता है. वहीं अगर कभी एटीएम कार्ड गुम हो जाता है या कोई चुरा लेता है या कई बार भीड़ भाड़ वाली जगह में चलते समय पर्स के साथ-साथ एटीएम और क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है.

ऐसे में लोगों की सबसे बड़ी टेंशन कार्ड को लेकर होती हैं. लेकिन अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप अपने क्रेडिट और एटीएम कार्ड से पैसे बचा सकते हैं. आइए इसके बारे में समझते है.

क्या है पैसे बचाने का तरीका ?

  • अगर आपका एटीएम कार्ड (ATM Card) कभी चोरी होता है या कहीं गुम होता है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर में संपर्क कर उसे इस बात की जानकारी दे देनी चाहिए.
  • कोशिश करें कि कस्टमर केयर के पास कॉल कर तुरंत मौके पर कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कहें.
  • ऐसे में कार्ड ब्लॉक होने के तुरंत बाद आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज प्राप्त होगा.
  • अगर आप चाहे तो उसके बदले में दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
  • आप कार्ड के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर या फिर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
  • ऐसे में आपको बैंक द्वारा तुरंत कार्ड (ATM Card) इशू कर दिया जाता है.

कार्ड ब्लॉक करने का ये आसन तरीका

  • कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए आप हॉट लिस्ट करके या फिर ब्रांच में डायरेक्ट से संपर्क कर अपने कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं.
  • आजकल बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से सहायता प्रदान करती हैं. जहां से आप अपने कार्ड गुम होने की सूचना देकर कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं.