Tata Punch CNG और Maruti Fronx CNG में कौन है बेहतर, जानें- कीमत, फीचर्स समेत पूरी डिटेल…

भारतीय कर बाजार में टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों अपनी एक नई मॉडल Punch i CNG को मार्केट में उतारा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है. जिसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) और हुंडई एक्स्ट्रार (Hyundai Extor) मॉडल से हो रहा है. तो चलिए जान लेते हैं कि दोनों मॉडल में से कौन सा बेहतर है?

Tata Punch and Maruti Suzuki Fronx Engine

टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) को कंपनी ने 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन से जोड़ा है. जिसका CNG वेरिएंट 72.5 BHP का पावर और 103 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल है. जैकी मारुति सुजुकी का फ्रोंक्स CNG 1.2 लीटर 4-सिलेंडर इंजन से लैस है. जो 76. 5 BHP का पावर 98. 5nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा दोनों कारों को स्टैंडर्ड के तौर पर 5- स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया हुआ है.

Tata Punch and Maruti Suzuki Fronx Mileage

कंपनी का दावा है कि, Punch CNG 26.99 किमी का माइलेज देती है जबकि मारुति सुजुकी का फ्रोंक्स CNG 28.51 km/g का माइलेज देने में सफल है.

Tata Punch and Maruti Suzuki Fronx Feachers

फीचर्स की बात की जाए तो मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स CNG को कंपनी ने ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड वायस असिस्टेंट, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो और खिलेश एंट्री जैसे ढेर सारे फीचर्स से जोड़ा है. वहीं टाटा मोटर्स की पंच सीएनजी को ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील, 7 इंच टचस्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम, सनरूफ जैसे तमाम फीचर्स से जोड़ा है.

Tata Punch and Maruti Suzuki Fronx Price

टाटा मोटर्स की फीचर्स के मामले में सबसे सुरक्षित कर पांच सीएनजी को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है. जिसमें एक एडवेंचर दूसरा प्योर और तीसरा अकांप्लिश्ड है. Tata Punch मार्केट कीमत 7.10 लाख रुपए से होकर 9.68 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है. जबकि मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स CNG को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है जिसमें एक डेल्टा और दूसरा सिग्मा है जिसकी मार्केट वैल्यू 8.41 लाख रुपए से शुरू होकर 9.28 लाख रुपए एक्स शोरूम है.