रेलवे हासिल किया नया कीर्तिमान – पटरी पर दौड़ी 3.5KM लंबी मालगाड़ी, 295 डिब्बों में लदा था 27,000 टन माल..

Indian Railway : भारत में 15 अगस्त को देश की सबसे लंबी मालगाड़ी का टेस्ट रन किया गया. यह मालगाड़ी 3.5 KM लंबी है जिसका नाम सुपर वासुकी है. इस मालगाड़ी में 295 डिब्बों में खचाखच माल भरा था. छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के राजनंदगांव के बीच चलने वाली इस मालगाड़ी में 27000 टन कोयला लदा था. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया. यह ट्रेन आजादी के अमृत महोत्सव का एक अहम हिस्सा बनी।

मालगाड़ी सुपर वासुकी को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन ने चलाया है. यह मालगाड़ी 1.50 बजे कोरबा से रवाना हुई और 11.20 घंटे में 267 KM की दूरी तय कर नागपुर पहुंची. आपको बता दें कि रेलवे की ओर चलाई गई सभी ट्रेनों में यह सबसे लंबी और सबसे वजनी ट्रेन है. वहीं इस मालगाड़ी ने एक स्टेशन से क्रॉस करने में 4 मिनट का समय लिया. इस ट्रेन में एक साथ इतना कोयला लदा था कि यह 3000 मेगावॉट के किसी बिजली प्लांट को पूरे 1 दिन सप्लाई की जा सकती है।

सुपर वासुकी मालगाड़ी में 27000 टन कोयले की ढुलाई की गई है. इस ट्रेन की बनावट भी कापी खास है. साधारण मालगाड़ी के 5 डिब्बे मिला दें तो सुपर वासुकी का 1 डिब्बा तैयार हुआ है. वही सामान्य मालगाड़ी के 5 रेक के बराबर वासुकी ट्रेन की 1 यूनिट बनी है. रेलवे देश में माल ढोने की क्षमता को बढ़ाना चाहता है. इससे रेलवे की कमाई बढ़ेगी और यात्री परिवहन से होने वाले घाटे को इससे आसानी होगी. बता दें कि मालगाड़ी से ढुलाई सस्ता और सुलभ है. इसी को देखते हुए सरकार ने किसान रेल भी आरंभ की है ताकि किसान अपना उत्पाद देश के दूर-दराज इलाकों में कम समय और कम खर्च में भेज सकें. सरकार का यह मॉडल सफल साबित हुआ है. देश ही नहीं बल्कि बांग्लादेश में भी किसान रेल से माल भेजा गया है।