FASTag में नहीं है बैलेंस..फिर कैसे पार होगी कार, जानें- मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए..

FASTag  : अगर आपके पास एक फोर व्हीलर है तो आज के समय में आपकी गाड़ी के ऊपर फास्टैग जरूर लगा हुआ होगा। FASTag एक वाहन पर टैग का पता लगाने के लिए एक रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नोलॉजी डिवाइस (RFID) का उपयोग करता है और टोल टैक्स राशि के रूप में लिंक किए गए डिजिटल वॉलेट से राशि काट लेता है।

NHAI ने खत्म की मिनिमम बैलेंस की शर्त

आपको बता दे कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फरवरी 2021 में फास्टैग में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त को खत्म कर दिया था। लेकिन NHAI के नियमों के अनुसार अभी भी कमर्शियल गाड़ियों के FasTag में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है।

कम बैलेंस होने पर गाड़ी कैसे होगी पार

अगर आप फोर व्हीलर लेकर किसी टोल से निकल रहे हैं और आपके फास्टैग में मिनिमम बैलेंस नहीं है तो भी आप टोल से अपनी गाड़ी पर कर सकते हैं लेकिन इसकी एक सीमा होती है। अगर इस सीमा के बाद आप अपनी गाड़ी को बिना टोल टैक्स दिए पार करेंगे तो आपका फास्टैग कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।

पुलिस कर सकती है ट्रैक

अगर आप नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर किसी आपातकाल स्थिति में फंस जाते हैं और फास्टैग एक्टिव है तो रेडियो फ्रीक्वेंसी की मदद से पुलिस आपकी फास्टैग की लोकेशन का पता भी लगा सकती है।

हाईवे पर जाने से पहले एक बात जरूर रखें ध्यान

कई बर लोग जल्दबाजी में घर से निकल तो जाते हैं लेकिन जब हाईवे पर या टोल पर पहुंचते हैं तो उन्हें याद आता है कि उनके फास्टैग में बैलेंस नहीं है या कार्ड ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जब भी आप हाईवे पर सफर करें तो अपने फास्टैग में बैलेंस जरूर चेक कर लें।