अगर इमरजेंसी में बिना टिकट लिए Train में चढ़ गए तो क्या होगा? जानें- TTE क्या करेगा आपके साथ…

Railway : अगर किसी व्यक्ति को अचानक कहीं जाना पड़े तो वह ट्रेन के सफर को ही सबसे पहले प्राथमिकता देता है। वह ट्रेन की तत्काल टिकट लेकर कहीं भी निकल सकता है। लेकिन कई बार तत्काल का विकल्प न मिलने के बाद वह ट्रेन में बिना टिकट लिए ही चढ़ जाता है।

ऐसे में अगर TTE ने उसे पकड़ लिया तो क्या जेल होगी या उसे माफ कर दिया जाएगा? इसलिए आज हम आपको ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने के दौरान रेलवे के बनाए गए नियमों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हैं तो ना तो आपको जेल होगी और ना ही आपको किसी प्रकार की छूट दी जाएगी। इसके लिए आपको रेलवे के नियमों का पालन करना होगा। रेलवे के नियमों के अनुसार अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आपके पास एक वैलिड टिकट होना चाहिए। रेलवे के नियमों के अनुसार बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना कानूनन जुर्म है।

अपना सकते है ये तरीका

अगर आपको इमरजेंसी में यात्रा करनी है और आपके पास वाली टिकट नहीं है तो आप प्लेटफार्म टिकट या फिर जनरल टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं। आप प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में जाकर TTE से मिल सकते है। आपको जिस स्टेशन तक यात्रा करनी है TTE वहाँ की टिकट आपको बनाकर दे देगा।

250 रुपये लगेगा जुर्माना

बस ध्यान रहे कि रिजर्वेशन टिकट न होने पर आपको 250 रुपये फाइन और जहां से ट्रेन में चढ़े हैं, वहां से गंतव्य तक का किराया देना होता है। लेकिन अगर ट्रेन में टिकट खाली है तो आपको वह सीट भी मिल सकती है। टीटीई के पास हैंड हेल्ड मशीन होती है, जिससे वो ट्रेन के अंदर ही यात्री को टिकट दे सकता है।

प्लेटफार्म टिकट भी ऑनलाइन कर सकते है बुक

इसके अलावा आपको बता दे कि आप अब एक प्लेटफार्म टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे की तरफ से अब UTS ऐप शुरू कर दिया गया है। जिसमें आप जनरल कोच का टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्लेटफार्म टिकट भी ले सकते हैं।