बिहार में दिखने लगा तूफान Amphan का असर, पटना समेत इन 20 जिलों में अलर्ट

डेस्क : धीरे-धीरे करके चक्रवात या यूं कहें तो इंसान तूफान का असर बिहार में अब दिखने लगा है ऐसे में बुधवार की शाम से जहां बिहार के उत्तरी इलाके के कई जिलों में मौसम ने अपने मिजाज बदले हैं वहीं गुरुवार को भी कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली ऐसे में तूफान इंसान का असर लगभग बिहार के अनेकों जिलों में देखने को मिला है कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश देखी गई है।

गुरुवार कि सुबह से ही बक्सर भोजपुर आरा समेत पटना में बूंदाबांदी चल रही है ऐसे में मौसम विभाग ने 2 दिन पहले ही सबसे बड़े तूफान यानी कि अम्फान को लेकर बिहार में अलर्ट जारी कर दिया था पर अब इसका असर देखने को भी मिल रहा है आपको बता दें कि फिलहाल किसी भी जिले में तूफान की खबर नहीं है परंतु मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से अनशन का असर बुधवार से 3 दिन तक उत्तर बिहार में देखने को मिलेगा।

अम्फान नाम के इस तूफान का केंद्र भारत के 2 राज्यों में दिया गया है जिनके नाम है बंगाल और उड़ीसा इस तूफान से इन दो राज्यों में काफी तबाही मची है और अब तक 10 लोग इससे जान गवा बैठे हैं ऐसे में बिहार पहुंचते-पहुंचते तूफान काफी कमजोर हो जाएगा इस तरह की संभावना जताई जा रही है हालांकि इसका असर मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर बिहार में कम देखने को मिलेगा पर हमने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है।

जिन जिलों को अलर्ट करा गया है उनके नाम है बक्सर, भोजपुर, आरा, शेखपुरा, सुपौल, वैशाली, मस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, गया, नवादा, मुंगेर, किशनगंज, कटिहार, जमुई, अररिया और बेगूसराय हैं।