Friday, July 26, 2024
Auto

Emission Test : अब नए नियमों के साथ होगा गाड़ी का पॉल्यूशन टेस्ट- जारी हुआ नया नियम…

New Emission Test : हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने BS6 उत्सर्जन मानकों के तहत अप्रूवल चाहने वाले वाहनों के लिए एक नया एमीशन टेस्ट बनाया है। अब सरकार द्वारा फ्लेक्स फ्यूल वाहनों के लिए नए नियम पाए गए हैं।

अब अलग-अलग इंजन पर चलने के लिए डिजाइन किए गए फ्लेक्स फ्यूल वाहनों को कई प्रकार के टेस्ट से गुजरना होगा। पहला टेस्ट वाहन से निकलने वाली गैसों के लिएऔर दूसरा हवाई कणों के लिए होगा।

फ्लेक्सीबल फ्यूल वाहनों के लिए दो टेस्टिंग

अगर कोई वाहन दो तरह के फ्यूल इस्तेमाल करता है तो उसे दो-दो टेस्ट से गुजरना होगा। पहला टेस्ट गैस एमिशन पर लिया जाएगा तो दूसरा हवाई कणों की जाँच के लिए होगा। इससे अलग-अलग फ्यूल पर चलने वाले वाहनों की फ्यूल की गुणवत्ता चेक की जाएगी। विशेष रूप से, अगर कोई व्हीकल हाइड्रोजन पर चलता है, तो उसे नाइट्रोजन ऑक्साइड एमिशन पर फोकस करते हुए एक सिंगल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

बायोडीजल व्हीकल के लिए अलग से विचार

एक खबर के अनुसार बायोडीजल ब्लेंड का इस्तेमाल करने वाले वाहनों की भी टेस्टिंग होगी। सात प्रतिशत तक बायोडीजल ब्लेंड का इस्तेमाल करने वाले वाहनों को डीजल वाहनों (B7 Standard) के हिसाब से ही टेस्टिंग देनी होगी। अगर कोई वाहन 7 प्रतिशत से ज्यादा ब्लेंड का इस्तेमाल करता है तो उनके फ्यूल कॉम्बिनेशन के हिसाब से टेस्ट से गुजरना होगा।

एमीशन को किया जाये मैनेज

एक सरकारी सूचना के अनुसार पॉजिटिव इग्निशन इंजन से निकलने वाले कणों को लेकर चिंता जताई गई है। इन नियमों की मदद से अलग-अलग इंजनों से निकलने वाले एमीशन को मैनेज किया जा सकेगा। इसमें भी इस बात का जिक्र किया गया है कि अब डीजल वाहनों को पहले से मौजूद एमीशन से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

नए नियमों के तहत प्राइवेट और कमर्शियल दोनों प्रकार के व्हीकल को शामिल किया गया है। इन एमिशन टेस्ट के पीछे पहला उद्देश्य वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है और ऑटोमोटिव निर्माताओं को अपनी टेक्नोलॉजी को लगातार बढ़ाने और साफ फ्यूल बनाने को लेकर बढ़ावा देना है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।