सरकारी अफसरों के खिलाफ हुई शिकायत अब नहीं की जाएगी वापस, जारी हुआ नया फरमान…

Bihar से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर अब एक नया फरमान जारी हुआ है। जिसके मुताबित आप किसी सरकारी अफसर (government Officer) के खिलाफ शिकायत कर फिर उसे वापस नहीं ले सकते। यदि किसी व्यक्ति ने ऐसा किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोक सेवकों और सरकारी अफसर के खिलाफ हो रही झूठी शिकायत आने की वजह से यह आदेश जारी किया गया है।

क्या है नया आदेश?

जारी किए गए नए आदेश के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति किसी सरकारी अफसर के खिलाफ यदि शिकायत दर्ज करते हैं तो वह उस शिकायत को वापस नहीं ले सकते। ऐसा करने पर उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कई बार ऐसा होता है कि लोग किसी सरकारी अफसर या लोक सेवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हैं। मगर कुछ समय के बाद वह अपनी शिकायत यह कहकर वापस ले लेते हैं कि उन्होंने यह शिकायत पत्र बहकावे में आकर भेजा था। कई बार ऐसा पदाधिकारी पर दबाव बनाने के लिए भी किया जाता है। इन सभी बातों पर अंकुश लगाने के लिए यह आदेश जारी किया गया है।

इस नए नियम से संबंधित आदेश निगरानी विभाग ने सभी विभागों के प्रमुख से लेकर डीएम (DM), एसपी (SP) और अन्य को जारी कर दिया है। दिशा निर्देश जारी कर इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। निगरानी विभाग में खास तौर से ऐसा देखा गया है कि आम जनता की तरफ से सरकारी अफसर के खिलाफ शिकायत पत्र भेजी जाती है। मगर कार्रवाई के दौरान अधिकतर मामले फर्जी पाए जाते हैं या शिकायतकर्ता आगे चलकर इसे वापस ले लेते हैं। लेकिन अब इस नए आदेश के बाद वे लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे।