7 Seater Car : मिडिल क्लास लोगों के लिए बेस्ट है ये 7-सीटर कार, केवल 4 लाख में खरीदें..

Share

7 Seater Car : यदि आप भी 5 लाख से भी कम बजट में कोई बढ़िया सा 7-सीटर कार खरीदने की सोच रहे है. लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इतनी कम कीमत में कैसे 7-सीटर कार मिलेगी? तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे महज 4 लाख में बढ़िया 7-सीटर कार को खरीद सकते हैं……

देखा जाए तो मौजूदा समय में नई कार की तुलना में सेकंड हैंड कार की भी डिमांड बढ़ती जा रही है. इसीलिए आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे 7-सीटर सेकंड हैंड कार के बारे में बताएं जो आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. हालांकि, यह गाड़ी खरीदने के लिए आपको ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि देश में कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करती है…

पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करने वाली वेबसाइट Spinny के मुताबिक, सेकेंड हैंड Renault Triber का 2019 मॉडल लिस्ट किया गया है. Renault की इस कार का पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन (RXT) के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) वाला वेरिएंट है. इस पुरानी कार को 1 लाख Km चलाया जा चुका है. यह कार फरीदाबाद, सेक्टर 27 में उपलब्ध है. कार को 4.02 लाख (एक्स शोरूम) में बेचा जा रहा है….

बता दें कि यह 7-सीटर कार Renault Triber एक लीटर तेल में 18.2Km से 20Km तक का माइलेज ऑफर करती है. Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. ध्यान रहे सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते समय जरूरी चीजों को ध्यान में रखें जैसे:- कार की जांच करें, गाड़ी के पेपर, गाड़ी का पेंडिंग ट्रैफिक चालान और गाड़ी का टेस्ट ड्राइव करने के बाद ही डील करें…

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1020