Royal Enfield से कई गुना बेहतर है TVS  की ये धांसू नई बाइक, जानें- कितनी है पावर

Updated TVS Ronin : हाल ही में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में TVS ने अपनी अपडेटेड रोनिन (Updated Ronin) बाइक को पेश किया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधिकारिक तौर पर फरवरी, 2025 तक बाइक की कीमत का ऐलान किया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं संभावित फीचर्स और पावर..

बताया जा रहा है की TVS की Updated Ronin में 225cc का एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है. इसका इंजन 20.1BHP का पावर और 19.93NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. जानकारी के मुताबिक, Updated TVS Ronin बाइक को मार्च 2025 तक लॉन्च कर दिया जाएगा…

Updated TVS Ronin को अब City Street बाइक के रूप में पेश किया जाएगा. इससे इस बाइक को राइड करने में और भी मजा आएगा. बाइक के सीट अब छोटी कर दी गई है और रियर मडगार्ड पतला और पहले से छोटा नजर आता है. बाइक के इंजन एरिया को पहले से ज्यादा साफ-सुथरा डिजाइन देने की कोशिश की गई है…

मजे की बात यह है कि Updated TVS Ronin का सीधा मुकाबला Royal Enfield Hunter 350 से माना जा रहा है. Hunter 350 एक दमदार बाइक है, इसमें 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. यह बाइक 36.22Kmpl की माइलेज ऑफर करती है…