Upcoming Rajdoot Bike Launching Details : 80 के दशक में भारतीय मार्केट पर राज करने वाली Killer Bike के नाम से मशहूर Rajdoot Bike भारत में कमबैक करने के बारे में विचार कर रही है. ऐसे में अगर ये धाकड़ बाइक भारत में दोबारा लॉन्च की जाती है, तो जानें कि इसमें क्या खूबियां हो सकती हैं.
बता दें कि 80 के दशक में Rajdoot Bike ने भारतीय टू-व्हीलर मार्केट को हिला डाला था. उस दौर में जहां देखो वहां Rajdoot की Bike सफेद धुआं छोड़ती नजर आती थी. लोगों के बीच Rajdoot Bike की अलग ही दीवानगी थी. फिर धीरे-धीरे इस बाइक की बिक्री बंद हो गई. अब उम्मीद की जा रही है की Rajdoot एक बार फिर से इस बाइक को लॉन्च कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, New Updated Rajdoot Bike में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा SMS अलर्ट के साथ-साथ Turn By Turn Navigation System को भी शामिल किया जा सकता है. नई राजदूत में 349cc इंजन मिल सकता है. हालांकि, लॉन्च के बारे में कंपनी ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.