देश के नंबर-1 Splendor पर भारी पड़ी TVS Raider, इसके सामने Pulsar-Apache भी पड़ीं फीकी….

TVS Raider : हीरो की स्प्लेंडर (Hero Splendor) देश की टॉप मोटरसाइकिल की लिस्ट में नंबर वन पर आती है. पिछले महीने इसकी बिक्री की बात करें तो उसकी 265225 यूनिट की बिक्री हुई और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम बजाज की पल्सर मॉडल का रहा. इसकी बिक्री की संख्या भी लाखों में रही. लेकिन YoY ग्रोथ के आधार पर सेल्स के आंकड़ों का परिणाम कुछ और ही रहा.

देश में नंबर वन पर रहने वाली मोटरसाइकिल स्प्लेंडर टॉप टेन की लिस्ट में सातवें नंबर पर रही और सातवें नंबर पर रहने वाली मोटरसाइकिल TVS रेडर पहले पर पहुंच गई. YoY ग्रोथ के आधार पर स्प्लेंडर को 13% की ग्रोथ वहीं दूसरी ओर रेडर को पिछले साल की तुलना में 828% की ग्रोथ मिली.

YoY सेल्स के आंकड़ों के आधार पर टीवीएस रेडर 125 की अप्रैल में ग्रोथ रेट 828.39%, अपाचे की 419.59%, पल्सर की 150.59%, स्पोर्ट की 42.15%, FZ की 26.79%, प्लेटिना की 17.82%, और स्प्लेंडर की 13.30% रही. आपको बता दें टीवीएस रेडर की अप्रैल 2023 में 31491 यूनिट की बिक्री हुई और अगर पिछले साल की बात करें तो अप्रैल 2022 में उसकी 3392 यूनिट बिकीं. टीवीएस कंपनी के इस मॉडल की इस समय मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है.

नया वेरिएंट किया लॉन्च

यह मोटरसाइकिल जबरदस्त फीचर्स और बहुत ही बेहतरीन डिजाइन से लैस है. इस बाइक का एक सिंगल सीट का वेरिएन्ट लांच किया गया है. रेडर के इस नए मॉडल में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और यह लाइनअप का सबसे सस्ता वैरीअंट है. इसमें वर्तमान में मौजूद मॉडल की तरह ही LED हेड लाइट और स्लिम बॉडी वर्क है बस इसमें स्प्लिट सीट के बजाय सिंगल सीट ग्राहक को मिलेगी.

इस मोटरसाइकिल में एक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 124.8cc का है और यह 11.2bhp की पावर पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक के इंजन में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ टेलीस्कोप फॉर्क, पीतल टाइप फ्रंट डिस्क, रियर साइड पर ड्रम ब्रेक, 17 इंच का अलॉय व्हील, 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

कनेक्टिविटी फीचर

इस बाइक में कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी द्वारा कुछ दिनों पहले मॉडल NTorq में भी इस तरह के कनेक्टिविटी फीचर्स को जोड़ा गया था. आपको बता दें इसमें टीएफटी कनेक्टिविटी ऐड किया गया है साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट भी है जिसकी सहायता से आप वॉइस कमांड भी दे सकते हैं. इसमें मैप नेवीगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोल म्यूजिक प्ले ऑप्शन के साथ रेन फोरकास्ट का पता लगा सकते हैं. अगर आपकी बाइक का फ्यूल खत्म हो जाता है तो यह आपको पेट्रोल पंप तक ले जाने के लिए नेविगेट करेगी.

हैंडल से गेमिंग एक्सपीरियंस

इस बाइक के अन्य फीचर के बारे में बात करें तो इसमें विकेड ब्लैक कलर और फेयरी येलो कलर से ग्राहकों को एक गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा. इस टेक गैजेट के दोनों हैंडल पर गेमिंग कंसोल्स की तरह एक HMI बटन लगाया गया है जिसके लेफ्ट हैंडल से आप वॉइस कमांड दे सकते हैं और राइट हैंड के बटन से मेन्यू ओपन हो जाएगा. उस बटन की मदद से यूजर कॉल को स्वीकार भी काट भी सकेंगे साथ ही पास के रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप या करंट लोकेशन को वॉइस कमांड सर्च कर सकते हैं.