Activa से लाख गुना बेहतर है TVS की ये धाकड़ स्कूटर, बस इतनी है कीमत..

Honda VS TVS Scooter : भारतीय मार्केट में पिछले कई सालों में टू-व्हीलर वाहन की ताबड़तोड़ बिक्री जारी है. खासकर, बाइक के साथ-साथ अब स्कूटर के भी डिमांड ज्यादा बढ़ रही है. इसी को देखते हुए कंपनियां अब सस्ते दामों में धांसू स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही है. ऐसे में अगर आप भी स्कूटर खरीदने में कंफ्यूज हो रहा है तो यहां खबर आपके लिए है.

दरअसल, भारतीय मार्केट में Honda Activa का बड़ा नाम है. क्योंकि यह स्कूटर सस्ते दामों में दमदार माइलेज देती है और लुक्स भी काफी शानदार है. लेकिन अब Activa से ग्राहक बोर होने लगे हैं. क्योंकि मार्केट में कई कंपनियां सस्ते दामों में Activa से बेहतर स्कूटर लॉन्च कर चुकी है.

ऐसे में सबसे पहला नाम आता है TVS जुपिटर..बता दे की जब से TVS का नया Jupiter मार्केट में आया है तब से Activa की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. तो चलिए जानते हैं..TVS का नया Activa 110 Honda के धाकड़ Activa से कैसे बेहतर है ?

Activa 6G अब पुराना हो चला है, अगर आप कुछ नया चाहते हैं तो TVS का नया Jupiter आपको पसंद आएगा, क्योंकि अब यह पूरी तरह से बदल चुका है और पहले से भी काफी बेहतर लगता है. जबकि Activa वही पुराने अंदाज में है, नया Jupiter युवा के साथ फैमिली वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

इधर, Activa में 110cc का इंजन दिया है, जो 5.77kw की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क देता है. जबकि, नए TVS Jupiter 110 में अब नया धाकड़ इंजन दिया गया है. इस स्कूटर में 110cc का एडवांस्ड इंजन मिलता है 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क ऑफर करता है. Jupiter में लगा इंजन अब ज्यादा दमदार है.

अगर कीमत की बात करें तो नई TVS Jupiter 110 की एक्स शोरूम प्राइस 73,700 रुपये से शुरू होती है. जबकि Honda Activa की कीमत 76684 रुपये से शुरू होती है. कीमत में ही थोड़ा फर्क साफ तौर पर नजर आ रहा है. ओवरआल देखा जाए तो Jupiter 110 इस बार फुल पैसा स्कूटर है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now