TVS Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. बता दें कि TVS की E-Scooter पर बंपर छूट मिल रही है. दरअसल, उप्र सरकार की ओर से TVS iQube Electric Scooter टैक्स फ्री हो गया है. अब इस E-Scooter की खरीद पर आपको ₹22,500 की सब्सिडी मिलेगी. उप्र सरकार की ओर से सब्सिडी दिए जाने के बाद इसकी कीमत घटकर अब महज 1 लाख रुपये ही रह गई है.
बता दे की TVS की इस E-Scooter में 4.4 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक हब मोटर दिया गया है, जो वाहन तक 140NM का अधिकतम टॉर्क डिलीवर करती है. इस मोटर को 2.25 किलोवॉट-ऑवर की लिथियम आयन बैटरी से जोड़ा गया है. TVS ने इस बैटरी को स्कूटर के फ्लोरबोर्ड के नीचे पोज़िशन किया है.
यह E-Scooter करीब 75Km की रेंज देता है. इसमें 5 एम्पियर चार्जिंग सॉकेट को सपोर्ट करने वाला पोर्टेबल चार्जर मिलता है, इसे फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटों का समय लगता है. कंपनी के मुताबिक, TVS की इस E-Scooter की टॉप स्पीड 78Kmph है. यह 0 से 40Kmph की स्पीड केवल 4.2 सेकंड में पकड़ सकती है. TVS iQube E-Scooter में दो राइडिंग मोड्स इको और स्पोर्ट मिलते हैं.
अगर कीमत की बात करें तो TVS iQube E-Scooter की ऑनरोड कीमत 1.15 लाख रुपये है. इस कीमत में Standard Home Charging System और उसके Installation की रेट भी शामिल है. भारत के Electric scooter के मार्केट में TVS iQube E-Scooter का मुकाबला Aether 450 और Bajaj Chetak से है.