भारतीय बाजार में युवाओं की पहली पसंद रहती है किसी भी कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक..कुछ समय पहले तक भारतीय मार्केट में Bajaj Pulsar का कब्जा था. लेकिन अब धीरे-धीरे कई कंपनियां सस्ते दाम में स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं TVS Apache RTR 160 4V की..TVS ने अब इसे USD Fork के साथ लॉन्च कर दिया है.
आपको बता दें कि TVS Motors ने भारतीय ऑटो मार्केट में Apache RTR 160 4V का अपडेटेड म़ॉडल (Updated model) पेश कर दिया है. नई रेंज में यह टॉप मॉडल है, जिसमें शाइनी गोल्डन USD फोर्क हैं. नई Apache को एक्स-शोरूम 1.40 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. यह RTR Apache 4V का सबसे महंगा वेरिएंट है.
युवाओं की पहली पसंद USD फोर्क की काफी डिमांड देखने को मिल रही है. 37mm USD फोर्क के अलावा नई TVS Apache में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 159.7cc Air Cooled Single Cylinder Engine की पावर मिलती है. इसमें 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, USD फोर्क के साथ टॉप वेरिएंट डुअल-चैनल ABS के साथ आने वाले 2 वेरिएंट्स में से एक है.