Best Mileage Bike: एक लीटर पेट्रोल में 80Km चलती है Bajaj की ये Bike, जानें – कीमत….

Top 10 Bikes with the Best Mileage in India: भारतीय मोटर साईकिल बाजर में फ्यूल एफिशिएंट गाड़ियों का क्रेज आज भी बरकरार है. इतना ही नहीं जो गाड़ी जितना अधिक माइलेज देती है वो कंज्यूमर्स को उतना ही अपनी ओर खिंचती है. क्यों न हो जो लंबी दुरी का साथी बनेगा लोग उसे ही चुनना पसंद करेंगे.

आज जब लोगों को ऑफिस या मार्केट जाना होता है तो सबसे पहले बाइक की खोज करते है, और ऐसे में फ्यूल एफिशिएंट गाड़ियों को पसंद किया जाता है. लेकिन अफ़सोस की बात है की ये वाहन जिस फ्यूल से चलती हैं उसकी कीमत आज आसमान छू रहे हैं. जो लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. लेकिन ऐसे में लोग कम ईधन खपत वाला वाहन चुनान पसंद करते है. खैर आज हम टॉप 10 उन वाहनों का के बारे में बात करने वाले है जो बेहतर माइलेज के लिए जाने जाते है.

1 लीटर फ्यूल में 72 K/M का माइलेज : Bajaj Platina 100 देश की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट बाइको में से एक है. यह 1 लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर की दुरी आसानी से तय कर लेता है. प्लेटिना 100 में ग्राफिक्स, Alloy Wheels, lED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) और एक इलेक्ट्रिक स्टार्ट से लैस है. इसमें दिया गया इंजन 7.91 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है और इसकी कीमत 65,994 रुपये से शुरू होती अहि जो एक्स-शोरूम है.

1 लीटर फ्यूल में 70 K/M का माइलेज : TVS Sport 63,900 रुपए से शुरू होती है जो एक्स शोरूम है. इसे 109cc का इंजन क्षमता से जोड़ा गया है जो 8.18 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होता है. कंपनी का दावा है कि, यह गाड़ी 1 लीटर फ्यूल में 70 km की दूरी आसानी से तय कर लेगी.

आज भी मार्केट में बेस्ट माइलेज वाली गाड़ियों की लिस्ट में Bajaj Platina 110 तीसरे पायदान पर बना हुआ है. कंपनी ने दावा किया है कि यह भी Two-wheeler 1 लीटर फ्यूल में 70 किलोमीटर किन दुरी तय सकता है. इस स्टाइलिश ग्राफिक्स वाले बाइक को 100cc वाले इंजन क्षमता से जोड़ा गया है. यह इंजन भी TVS Sport की तरह ही पावर जनरेट करता है. Platina 110, 68,358 रुपये से शुरू होती है,जो x-शोरूम है.

ये है टॉप 10 बेस्ट बाइक की लिस्ट,देंखे.

  • 1 . Bajaj Platina 100 :- कीमत 63,130 रुपये
  1. TVS Sport :- कीमत 63,950 रुपये
  2. Bajaj Platina 110 :- कीमत 69,216 रुपये
  3. Bajaj CT 110 :- कीमत 66,298
  4. Tvs Star City Plus :- कीमत 72,305
  5. Honda sp 125 :- कीमत 82,486 रुपये
  6. Hero Hf Deluxe :- कीमत 59,890 रुपये
  7. .Tvs Radeon :- कीमत 59,925 रुपये
  8. Honda CD 110 Dream :- कीमत 70,315 रुपये
  9. Hero Splendor Plus :- कीमत 72,728 रुपये