बिहार पुलिस भर्ती 2019 में दर्दनाक मौतें- जाते वक्त भी आते वक्त भी आए ट्रेन की चपेट में छात्र

पहला हादसा गया रेलवे स्टेशन

बिहार पुलिस परीक्षा में गया का एक छात्र ट्रेन के निचे आ गया और अपनी जान गँवा बैठा उसने सोचा भी नहीं होगा की यह परीक्षा उसकी जिंदगी की आखिरी परीक्षा होगी। गया रेलवे स्टेशन पर यह दर्दनाक हादसा हुआ, यह छात्र मोतिहारी से औरंगाबाद जा रहा था। मृतक छात्र का नाम राजन कुमार था और वह बेलवा गांव का निवासी था उसका पुलिस में भर्ती होने का सपना पूरा न हो सका शायद कुदरत को ये मंजूर न था। परिजनों का रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरा हादसा बछवारा रेलवे स्टेशन

बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है, हाल ही में हुइ बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा से लौट रहे एक युवक वापसी के वक्त ट्रेन से कटकर मर गया। यह घटना बछवारा रेलवे स्टेशन के समीप की है। मरने वाले छात्र का नाम दयानन्द कुमार है। वह परीक्षा देने के लिए ट्रेन के ज़रिये पटना आया था। परीक्षा के बाद कुछ समय यहीं रुक गया था। सोमवार की सुबह वह वापसी की तैयारी करने लगा और बछवारा स्टेशन पहुँच गया परन्तु जैसे हे ट्रैन वहाँ पर पहुंची उसका पांव फिसल गया और उसके निचे आ गया, उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, दयानन्द कुमार के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। उनको यकीन नहीं आ रहा है की यह सब कैसे हुआ , फ़िलहाल रेलवे पुलिस ने शव को तुरंत हिरासत में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।