Top-4 Best Scooters : भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में अब बाइक की तुलना में स्कूटर की भी डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में हर कोई अपने लिए एक सस्ती और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ दमदार माइलेज वाली स्कूटर की तलाश करते हैं. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको भारत के टॉप-4 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटर के बारे में बताएंगे….
Hero Destini Prime
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प की वाहन को खूब ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में हीरो की यह धांसू स्कूटर लोगों को बेहद पसंद आ रही है. इसमें 124 cc का इंजन दिया गया है, जो 9.09 bhp का पावर और 10.38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है यह स्कूटर 56Kmpl तक का माइलेज देती है.Hero Destini Prime की एक्स-शोरूम प्राइस 86,405 रुपये है.
Suzuki Burgman Street 125
बता दे की Suzuki का ये स्कूटर 124cc इंजन के साथ आता है, इसका इंजन 8.58 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह स्कूटर 50Kmpl तक का माइलेज देती है. इसमें 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक का ऑप्शन दिया गया है. Suzuki Burgman Street 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 86,405 रुपये है.
TVS Jupiter 125
जिस तरह भारतीय मार्केट में होंडा और हीरो की स्कूटर को पसंद किया जाता है ठीक उसी प्रकार TVS की स्कूटर को भी लोग काफी पसंद करते हैं, जिसमे TVS Jupiter 125 को सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर में से एक माना जाता है. इस स्कूटर में 124.8cc का इंजन दिया गया है, जो 8.15 बीएचपी का पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह स्कूटर 60Kmpl का माइलेज देगा. TVS Jupiter 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 86,405 रुपये है.
Honda Activa 6G
जापानी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा की एक्टिवा हर भारतीयों की पहली पसंद बनी है. यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है. इसमें में 109.51 सीसी लगाया गया है, जो 7.79 bhp का पावर और 8.84 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 85Kmph है. ये स्कूटर 60Kmpl तक का माइलेज देती है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 76,234 रुपये है.