Saturday, July 27, 2024
Auto

Bike Knowledge : वेवजह नहीं होते है Disk Brake में मिलने वाले ये छेद, ऐसे बचाते हैं आपकी जान…

Holes in Bike Disk Brake: भारत में हमेशा से दोपहिया वाहनों की ताबडतोड बिक्री हो रही है. लोग डेली यूज से लेकर लॉन्ग ट्रिप के लिए टू-व्हीलर को चुनना पसंद करते हैं. हालांकि आज के समय में लोग दोपहिया को पसंद इसलिए कर रहे हैं कि, पहले की तुलना में आज के समय में बाइक्स में भी सेफ्टी फीचर्स मिलने लगे हैं. ऐसा ही एक सेफ्टी फीचर बाइक में डिस्क ब्रेक के रूप में मिलता है.

अगर आप ध्यान से डिस्क ब्रेक (Disk Brake) की डिजाइन को देखेंगे तो उसमें आपको छोटे-छोटे छेद देखने को मिलेंगे. जिसे देखकर ज्यादातर लोग यह समझ जाते हैं कि यह एक डिजाइन का हिस्सा है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दिया कि यह डिजाइन से ज्यादा सेफ्टी के लिए बनाया जाता है. तो चलिए इन छोटे-छोटे छेद के पीछे की असली मकसद को जानते हैं.

बाइक चालक को दुर्घटना से बचाता है

दरअसल सबसे पहले हमें जानने की जरूरत है कि Disk Brake कैसे काम करता है. असल इसमें एक डिस्क प्लेट लगा होता है, जिसकी मदद से ब्रेक कैलीपर के पिस्टन पर दबाव बनाता है और वहान को रोकने में मदद करता है. लेकिन इन छोटे छोटे छेद का भी गजब काम होता है,

अगर आपने कभी नोटिस किया होगा कि बार-बार ब्रेक लगाने पर ब्रेक प्लेट अधिक गर्म हो जाता है. जिससे आप को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन ब्रेक प्लेट को ठंडा करने के लिए इन छोटे-छोटे छेद को बनाया जाता है ताकि वह लंबे समय तक चलता रहे.

बैलेंसिंग करने में मदद

बता दे कि इन छोटे-छोटे छेड़ो का एक और महत्वपूर्ण काम होता है. जो है बाइक के बैलेंस को बनाकर रखना, बरसात के मौसम में जैसे ही बारिश होती है और बाइक्स सड़कों पर चलती है तो उनके डिस्क ब्रेक में पानी इकट्ठा हो जाता है.

यह वजह होती है कि उस बाइक की ग्रिप भी कम हो जाती है, जिसकी वजह से बाइक का ब्रेक काफी अच्छी तरीके से लगता है जो वाहन चालक को सुरक्षा के लिहाज से काफी मदद करता है. इसीलिए बाइक के डिस्क ब्रेक में होल्स दिए होते हैं ताकि ब्रेक को बेहतरीन डिजाइन के तरीके से बाइक की सुंदरता बढ़ा सके और उसके साथ-सा द चालक को सुरक्षा भी प्रदान कर सके.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।