APY : अब बुढ़ापा कटेगा मौज से! 60 उम्र के बाद हर माह मिलेंगे 5,000 की पेंशन, जानिए –

Atal Pension Scheme : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति यही चाहता है कि वह अपनी जवानी में इतना पैसा कमा ले कि उसे बुढ़ापे की कोई चिंता ना रहे। या फिर उसे बूढ़ा होने पर किसी से पैसे ना मांगने पड़े।

आपके इसी सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें हर महीने निवेश करने पर आपका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो जाएगा।

अटल पेंशन योजना

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) है, जिसमें आपको हर महीने उम्र के हिसाब से राशि निवेश करनी पड़ती है और 60 साल की उम्र होने के बाद आपको हर महीने पेंशन के रूप में राशि मिलती है जिससे आप अपना खर्चा आराम से चला सकते है।

आराम से कटेगा बुढ़ापा

अगर आप अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) में हर महीने 210 रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए की पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। इसके अलावा आप इस योजना में किसी को नॉमिनी भी बना सकते हैं। जिसके बाद अगर आपको इस योजना के बीच में ही कुछ हो जाता है तो सारा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है।

ये लोग कर सकते है आवेदन

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश करने वालों की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए और इस योजना में कम से कम 20 साल तक आपका निवेश करना जरूरी है। यह योजना अधिकतर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए चलाई गई है जिसमें आवेदन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और बचत खाते का नंबर देना होता है। जो व्यक्ति किसी सरकारी योजना या नौकरी में लाभ ना ले रहे हो वे आवेदन कर सकते है।

हर महीने मिलेगी 1000 से 5000 रुपये पेंशन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल पेंशन योजना 9 मई 2015 को शुरू की गई थी और इसे 8 साल पूरे हो चुके हैं। इस योजना में हर महीने निश्चित राशि निवेश करने पर आपको 60 साल के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन मिलती है।