देश भर में प्याज की कीमतों में लगी आग, 90 रुपये किलो पहुंचे दाम

प्याज की कीमत में देशभर में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई शहरो में दाम 90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुके हैं। विक्रेता बताते हैं कि पहले प्याज 15-10 रुपये प्रति किलो की पड़ती है लेकिन अब रेट बढ़कर 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुके हैं। थोक के दाम में हमें भी महंगी दर पर प्याज मिल रही है इसलिए हम बढ़े हुए दाम ग्राहकों से वसूल रहे हैं।

पुरानी फसल को बारिश ने बर्बाद कर दिया। इसलिए प्याज के दाम 70-75 रुपये किलो पहुंच गए हैं। नई फसल की प्याज आने पर प्याज की कीमत में सुधार होगा। अगले 20-25 दिनों में बढ़ी कीमतों से राहत मिल जाएगी।’

प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच सरकार ने व्यापारियों के लिए प्याज के भंडारण पर लगी सीमा को बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया।फिलहाल, खुदरा बाजार में प्याज 80-90 रुपये किलो चल रहा है। मौजूदा समय में , खुदरा व्यापारी 100 क्विंटल तक प्याज का और थोक व्यापारी 500 क्विंटल तक का भंडारण (स्टाक) कर सकता है। सरकार ने इसी सीमा को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।

इससे अलग, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से जब पूछा गया है कि प्याज की कीमतें कब सामान्य होंगी तो इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, “यह हमारे हाथ में नहीं है, सरकार ज्यादा से ज्यादा से कोशिश कर रही है लेकिन प्रकृति से कौन जीत सकता है।”