देसी जुगाड़! युवक ने खुद बना दी E-Bike : मोबाइल चार्ज से बल्ब जलाने तक ये हैं शानदार फीचर, देखें -Viral Video…

Gajab Bike : सोशल मीडिया पर आजकल कई सारी ऐसी चीज देखने को मिल जाती है जिन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सुर्खियों में बना हुआ है। लेकिन ये किसी इलेक्ट्रॉनिक बाइक का वीडियो नहीं है लेकिन फिर भी आप इसमें मोबाइल चार्ज कर सकते हैं और लाइट का बल्ब जला सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि एक व्यक्ति ने इसे खुद ही मॉडिफाई किया है।

देसी जुगाड़ पर बनी बाइक

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘the_shubhvlog’ नामक हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस इंस्टाग्राम हैंडल पर इसी तरह के देसी जुगाड़ वाले वीडियो शेयर किए जाते हैं। इस वीडियो का कैप्शन में लिखा हुआ है कि, ‘हम इस कारीगर को 5 लाख नहीं बल्कि 50 लाख रुपए देंगे।’

बना दी स्मार्ट बाइक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक के आगे बिजली का एक बोर्ड लगा हुआ है। उसमें बल्ब होल्डर, शॉकेट और स्विच हैं। वीडियो में एक शख्स पूछता है कि ये हेडलाइट का क्या किया। इस सवाल के जवाब में बाइक पर बैठे व्यक्ति ने कहा कि, ‘लंबा खर्च आ रहा था।’

इसके बाद उसने कहा कि, ‘लंबा खर्च आ रहा था तो हमने दिमाग लगाया और अपने हाथ से बोर्ड बनाकर बोर्ड फिट कर दिया। अब इससे लाइट भी जला लेते है और मोबाइल भी चार्ज कर लेते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब वह व्यक्ति इस बोर्ड में चार्जर लगाकर मोबाइल भी चार्ज कर लेता है और इस बोर्ड में होल्डर लगा है जिसे बल्ब लगाकर आप इसे भी जला सकते है और जरूरत ना होने पर बंद भी कर सकते है।