Saturday, July 27, 2024
Auto

Tata Sunroof Car : महज 6 लाख में मिल जाएगी Tata की सनरूफ कार! जानें- माइलेज और फीचर्स

Tata Punch: भारतीय कार बाजार में लंबे समय से Tata सबसे अधिक कारों की सेलिंग करने वाली कंपनी के लिए जानी जा रही है. इसी बीच टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी एक और नई मॉडल पंच सीएनजी (Punch CNG) को अपडेट करके 4 अगस्त 2030 को मार्केट में उतारा है. जो मार्केट में सबसे सस्ती सनरूफ वाली सीएनजी कर बन चुकी है.

वही आप वहां निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से भारत पांच SUV के वेरिएंट के लिस्ट को अपडेट कर दिया गया है. जिसमें कुल 3 वेरिएंट देखा जा रहा है जिसके पेट्रोल वेरिएंट में अकांप्लिश्ड सनरूफ है क्रिएटिव फ्लैगशिप और क्रिएटिव सनरूफ पैक के तीन ड्रीम्स हैं. जो कि इस यूपी में सिंगल इंजन को दो ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसकी मार्केट कीमत 6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है. तो चलिए इन तीनों मॉडलों पर नजर डालते है.

Tata Punch CNG Engine

टाटा पंच (Tata Punch) को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से जोड़ा गया है. जिसमें कुल 5 स्पीड मैनुअल और MT यूनिट भी लैस है. इसमें लगा मोटर 84 बीएचपी की पावर और 113NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल है. जबकि 4 अगस्त 2023 को इस ट्विन सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से जोड़कर मार्केट में लॉन्च किया गया है.

Tata Punch CNG price

मार्केट में मौजूद टाटा पांच (Tata Punch CNG) के नए वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 8.25 लख रुपए है. जबकि टाटा पंच अकांपलिष्ड डैजल S की मार्केट कीमत एक्स शोरूम 8.65 लाख रुपए वहीं Tata Punch क्रिएटिव DT S की प्राइस 9.2 लाख रुपए एक्स शोरूम जबकि Punch क्रिएटिव फ्लैगशिप DT की मार्केट कीमत 9.5 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

Tata Punch CNG Feachers

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इस कर के फीचर्स के बारे में बात किया जाए तो इसको इलेक्ट्रिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल एस ऑटोमेटिक हेडलैंप्स से जोड़ा गया है. जबकि क्रिएटिव वैरीअंट की बात याद तो इसमें अब सनरूफ पैक और दो नए ट्रिम्स के साथ फ्लैगशिप पैक दिया गया है. इसके साथ साथ Tata के IRA कनेक्ट टेलीमेटिक्स से भी लैस है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।